महू।देश भक्ति की थीम पर हुए सास्कृतिक व् पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में दिखा देशभक्ति का जज्बा, स्वच्छता का संदेश भी दिया।
आदर्श शिक्षण संस्थान हाई स्कूल का 39 वां सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम देशभक्ति पर आधारित रहा । जिसमें बच्चों ने सुंदर राजस्थानी , मारवाड़ी नृत्यों की प्रस्तुति दी वही पुलवामा अटैक को लेकर नाटक के माध्यम से उपस्थित पालकों व गणमान्यजनों की आंखे भी नम कर दी। साथ ही स्वच्छता अभियान अंतर्गत गंदगी से बीमारी होने का लघु नाटिका के माध्यम से सन्देश भी दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित बच्चो देश सेवा व स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर मेंढक दौड़ , तीन टांग की दौड़ व 100 व् 200 मीटर दौड़ के साथ पग बाधा दौड़ , कबड्डी आदि खेलों के विजयी बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कार वितरण कर मेडल प्रदान किए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार उमेश कुमार महालकरी ने बच्चों को शिक्षा एवं खेलो का महत्व बताया। विशेष अतिथि सरपंच कविता सुशील पाटीदार , जगमोहन कश्यप उपस्थित थे। संस्था अध्यक्ष पत्रकार रामलाल प्रजापति ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले सत्र में अनुसूचित जनजाति की लड़कियों को निःशुल्क व अन्य लड़कियों को आधी फीस में शिक्षा हेतु स्कुल में प्रवेश दिया जायेगा।वर्ष भर की स्कुल गतिविधियों की जानकारी देते हुए प्राचार्या निहारिका ने पालकों को अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति सचेत रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । अतिथियों का स्वागत उप प्राचार्या रीना वर्मा , शबीना खान , तहरीन शेख , टीना शेख , पूजा व प्रिया मेडम ने किया । संचालन शिवानी चौधरी एवं रितिका चौधरी ने किया । आभार अमन प्रजापति ने माना । कार्यक्रम में निवेदिता, इंदुबाला प्रजापति भी उपस्थित रहीं ।