ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
इंदौर:लोकायुक्त इंदौर की टीम ने कार्यवाही करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को 5000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।
आवेदक ऋतिक वर्मा पिता राकेश वर्मा, सहायक प्राध्यापक,ढालखेड़ा , तहसील कसरावद जिला खरगोन ने लोकायुक्त को शिकायत की गई थी की
आरोपी अनिल शर्मा पिता नरेंद्र शर्मा उम्र 57 वर्ष, प्राचार्य उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल, कसरावद, वर्तमान में प्रभारी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर कसरावद जिला खरगोन ने
आवेदक के पिता जो ढालखेड़ा में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ हैं। जिनके मेडिकल लीव का डेढ़ माह का वेतन निकालने के एवज में प्रभारी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (आरोपी) द्वारा रिश्वत के रूप में राशि रुपए 10000 की मांग की गई थी।5000 में सौदा तय हुआ।गुरुवार दिनांक 20 फरवरी 2020 को कसरावद में विजय स्तंभ चौराहा के पास आरोपी को लोकायुक्त टीम द्वारा राशि रुपए 5000 रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया।