महू।राऊ पुलिस इन दिनों समाजसेवा में जुटी है।थाना प्रभारी दिनेश वर्मा वा प्रशांत चौबे पूर्व एडिशनल एसपी ने ठंड के मौसम में गरीबो को कंबल देने का बीड़ा
इस कार्य मे सब इंस्पेक्टर अनिला पराशर व आजद नगर की सब इंस्पेक्टर प्रियंका अलावा के साथ राऊ थाने की टीम ने बखूबी साथ दे दिया वही इस मिशन में करीब 6800,,कमल बाटे गये। यह समाजसेवा का कार्य कई दिनों से राऊ थाना प्रभारी ओर अनिला पराशर प्रियंका अलावा ओर उनकी टीम द्वारा रेन बसेरे व गरीब बेसहारा लोगों को कम्बल बाटे जा रहे है इस दौरान उन्हें इसी श्रंखला में वर्ल्ड कैंसर डे के उपलक्ष में पिग्डम्बर राऊ के पास स्थित इंदौर कैंसर फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट में कैंसर के मरीजों को कंबल बांटे गए जिसके मुख्य अतिथि के रूप में महू एडिशनल एसपी धर्म राज मीणा वा इंदौर के पूर्व एडिशनल प्रशांत चौबे उपस्थित थे।हॉस्पिटल प्रमुख ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी तथा इस कंबल बांटने के कार्य की तारीफ की सभी मरीजों ने भी इस काम की सराहना करते हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया।