दिल्ली में चल रहे विधानसभा चुनाव प्रचार में भागीदारी करने महू विधानसभा क्षेत्र से भी दो दर्जन से अधिक भाजपा युवा नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए है।भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय के कट्टर समर्थक उनके दिल्ली स्थित आवास पर डेरा जमाकर श्री विजयवर्गीय के साथ प्रचार में जुटे है और अपनी ताकत झोंक रहे हैं|
मोहनसिंह रघुवंशी,मनोज ठाकुर,संतोष पाटीदार,धर्मचन्द कश्यप,राजिव पटेल ,गोविंद पावर, सुनील तिवारी सहित 2 दर्जन से अधिक नेता दिल्ली लगे हैं।यह सभी भाजपा के कर्मठ सिपाही जनता के बीच पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लांच की गई सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तारपूर्वक जनता के बीच पहुंचाने व इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनता को प्रेरित करने में जुटे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में यह सभी कार्यकर्ता अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं| भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भारतीय जनता पार्टी के इन कर्मठ कार्यकर्ताओं की दिल्ली निवास पर बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। इंदौर संभाग से भी सैकड़ो कार्यकर्ता दिल्ली में है जिनके कार्यों की समीक्षा भी श्री विजय वर्गीय द्वारा की गई।