विधि जागृति मंच ने रक्षा संपदा और कैंटबोर्ड की कार्यशैली को लेकर सौंपा ज्ञापन
विधायक ने सुनी समस्या पार्षद रहे नदारद ?
महू।विधि जागृति मंच के बैनर तले शनिवार को रक्षा सम्पदा व् छावनी परिषद की कार्यशैली को लेकर विधायक को ज्ञापन सौपा।मंच संयोजक व पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनीष जायसवाल और अभिभाषक संघ महू के अध्यक्ष रवि आर्य के नेतृत्व में शनिवार दोपहर 3:00 बजे स्थानीय डाक बंगले पर क्षेत्रीय विधायक सुश्री ऊषा ठाकुर को रक्षा संपदा विभाग और कैंट बोर्ड द्वारा बंगलाे -बगीचों पर की जाने वाली अतिक्रमण कार्रवाई के विरोध में ज्ञापन सौप कर अपना विरोध प्रकट किया। उन्हें शहर वासियों की समस्याओं से अवगत भी कराया गया। एक घंटे से अधिक समय तक रक्षा संपदा विभाग डीईओ और कैंट बोर्ड सीईओ सहित दोनों विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की हिटलर शाही और असंवैधानिक कार्य शैली की शिकायत भी की गई। इसके साथ ही कैंट और रक्षा संपदा विभाग संबंधित अनेक मुद्दों पर अपने -अपने सुझाव भी प्रेषित किए!विधि जागृति मंच के संयोजक मनीष जयसवाल एवं रवि आर्य साहित एडवोकेट भारत सिंह ठाकुर के साथ बड़ी संख्या में अभिभाषक संघ महू के अधिवक्ता सहित शहर के प्रबुद्ध वर्ग और अतिक्रमणकर्ता पीड़ित मौजूद थे। रक्षा संपदा विभाग और कैंट बोर्ड महू द्वारा आगामी दिनों में बंगला- बगीचा व अन्य क्षेत्रों में की जाने वाली अतिक्रमण मुहिम को लेकर क्षेत्रीय विधायक सुश्री उषा ठाकुर से रूबरू हुए मंच द्वारा विधायक सुश्री उषा ठाकुर को बताया कि देश को आजादी मिलने के चौहत्तर वर्ष बीतने के बाद भी कैंटोमेंट एक्ट व पब्लिक प्रिमाइसेस एक्ट के कारण महू कैंट बोर्ड का विकास नहीं हो पा रहा है। कैंट और रक्षा संपदा विभाग के अधिकारियों की हिटलर शाही के चलते महू कैंट बोर्ड क्षेत्र सिविल एरिया घोषित नहीं हो पा रहा है।इस अवसर पर विधायक सुश्री ऊषा ठाकुर ने विधि जाग्रति मंच के सदस्यों सहित आमजन को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही दिल्ली जाकर रक्षा मंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगी और समस्या का निदान करेंगी। इसके साथ ही कैंट बोर्ड सीईओ व रक्षा संपदा डीईओ से शीघ्र ही मिलकर जनता का पक्ष रखेंगी इसके साथ ही विधायक ने कहा कि महू की जनता के साथ अतिक्रमण कार्रवाही को लेकर किसी भी प्रकार का पक्षपात और भेदभाव नहीं होगा !इसके साथ ही शहर के प्रबुद्ध जन और आम नागरिकों सहित अतिक्रमण धारियों ने भी विधायक के समक्ष अपनी बात रखी। तत्पश्चात विधि जागृति मंच द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री और क्षेत्रीय सांसद के नाम पर ज्ञापन पत्र विधायक को सौंपा। इस अवसर पर कैंट बोर्ड के पूर्व पार्षद हंसराज वर्मा एडवोकेट स्वदेश दत्त पांडे,सर्वेश चौरसिया,स्वापनेश गर्ग,पवन माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।