<हत्या कर घर में फंदे पर लटकाई आंखे फूटी लाश,युवती की लाश घने जंगल में मिलीD

मानपुर थाना क्षेत्र में मिली महिला की 5 दिन पुरानी लाश


सुबह फंदे पर लटकी मिली थी युवक की लाश


इंदौर.महू:जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में बीते 2 दिनों से सनसनीखेज खबरे आ रही है।पहली सनसनी यह है कि एक मकान से पुलिस ने फंदे पर लटकी युवक की लाश बरामद की थी जिसके शरीर पर चोंट के निशान मिले थे। उसकी गुत्थी अभी सुलझी भी नही थी कि शनिवार शाम को दूसरी सनसनी खेज खबर सामने आई जिसमे धार्मिक स्थल जानापाव की पहाड़ी से 1 अज्ञात युवती की लाश पुलिस ने बरामद की है।पुलिस को दोनों ही मामलो में हत्या की आशंका है।


फंदे पर खुद लटका या लटकाया गया


मानपुर के सोंधिया मोहल्ला के मकान के कमरे से पुलिस ने शुक्रवार को 1 युवक की फंदे पर लटकी लाश बरामद की थी।जिसकी पहचान 27 वर्षीय रवि पिता रमेश पंवार निवासी बड़ा कांकरिया के रूप में हुई थी।जिसकी आँखे निकली है। शरीर पर अन्य चोंट के निशान मिले थे। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कही ओर कर आँखे निकालकर लाश को घर में टांगा गया होगा।पुलिस  प्रकरण दर्ज कर जाँच में जुटी है।


जंगल में मिली युवती की लाश


शनिवार को जानापाव के जंगल से मानपुर पुलिस ने एक अज्ञात युवति का 5 दिन पुराना शव बरामद किया।मानपुर थाने के एएसआई धनसिंह पटेल ने बताया कि लगभग 25-30 वर्षीय युवति की लाश जानापाव के जंगल से बरामद हुई है।जिसके शरीर पर हल्के लाल रंग का दुपट्टा,हल्के गुलाबी रंग की सलवार कुर्ती व बटन लगी मटमैले रंग की स्वेटर पहने हुए है।


पुलिस उलझी रही सीमा के फेर में


शनिवार शाम 4 बजे बाद से जानापाव के जंगल में युवती की लाश पड़ी होने की खबर महू क्षेत्र में फैलने लगी शाम 5 बजे बाद सोशियल मीडिया पर ब्रेकिंग शुरू हो गई।मिडिया कर्मी खबर की पुष्टि के लिए थानों के फोन की घण्टी बजाने लगे लेकिन खबर की पुष्टि नही हो पाई।दरअसल इसका कारण यह है कि 2 थानों की पुलिस घटनास्थल की सीमा को लेकर उलझी हुई थी।अंततःपुलिस अधिकारियों ने सीमा का झगड़ा खत्म करते हुए घटनास्थल मानपुर थाना अंतर्गत बताया।तब कही जाकर पुलिस दल ने मौके पर पहुंच लाश बरामदी की कार्यवाही शुरू की।समाचार लिखे जाने तक मृतक युवती की शिनाख्त नही हो सकी थी।