महू।विगत दिनों महू में 5 वर्षीय बालिका के साथ घटित हृदय विदारक घटना से हर वर्ग विचलित हो उठा।इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए गुरुवार को ज्ञापन देने का सिलसिला चला वही पुलिस अधिकारियों को घटना के खुलासे के बाद बधाइयाँ देने का दौर भी चलता रहा।शासकीय भेरूलाल पाटीदार महाविद्यालय महू के छात्र-छात्राओं ने इस तरह की घटना रोकने महामहिम राज्यपाल के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौपा तो दूसरी ओर जनप्रतिनिधियो ने शराब बंदी की मांग उठाते हुए एसडीएम व केंट अधिकारी को ज्ञापन सौपा।
गुरुवार को बीएलपी कालेज के विद्यार्थियों ने 5 वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में कालेज के मुख्य द्वार पर शांति पूर्ण तरीके से दुःख व रोष व्यक्त किया।ततपश्चात महाविद्यालय प्राचार्य जे ओंकार एवं बड़गोंदा थाना प्रभारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपकर इस तरह की घटनाओ की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की है।इस मौके पर विवेक मीणा, वैष्णवी, दिलशाद पटेल, वंश मुकाती, संजीव मिश्रा, मुस्तकीम,भूपेंद्र राजपूत, निशिका पाटीदार, मुस्कान, इशिका,अनूप वर्मा, कुणाल राजपूत, विनायक शर्मा सहित महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
शराब बंदी की उठाई मांग...
उक्त घटना को लेकर लोगो मे अलग अलग तरीके से आक्रोश जताया जा रहा है।लेकिन सबका सवाल एक ही है।कानून आरोपी को अतिशीघ्र सजा दे।
इसी कड़ी में जनप्रतिनिधियो ने भी विरोध दर्ज कराते हुए एसडीएम अंशुल गुप्ता एवं केंट अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।जनपद अध्यक्ष लीला संतोष पाटीदार की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई है कि कानून शीघ्र आरोपी को सजा दे वही महू क्षेत्र में मुख्यमंत्री से शराब बिक्री पर पाबंदी लगाने की मांग उठाई है।इस मौके पर भाजपा नेता राजेन्द्र हर्षवाल, संतोष पाटीदार,सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।